द्रोणनगरी के भ्रमण पर निकले टपकेश्वर महादेव, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, सीएम धामी भी हुए शामिल

भगवान टपकेश्वर आज द्रोणनगरी के भ्रमण पर निकले हैं। शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी महाराज ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस बार चारों धामों की झांकी के साथ ही टपकेश्वर महादेव के तीनों स्वरूप के दर्शन भी हुए।

महंत कृष्णा गिरी ने कहा कि भव्य राम मंदिर अयोध्या की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। भरतगिरी महाराज ने बताया, महाकाल की भस्म आरती में डमरू बजाने वाले और महाकाल उज्जैन में मृदंग बजाने वाली पार्टी, महाराष्ट्र की प्रसिद्ध ढोल पार्टी भी प्रस्तुति हुई।

शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार,रामलीला बाजार, पीपल मंडी, धामावाला बाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, चकराता रोड, बिंदाल पुल, कैंट बोर्ड कार्यालय, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट होते हुए टपकेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

 

Related posts