दुखद: चमोली में बादल फटने से नंदानगर क्षेत्र में 10 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दी जानकारी, मेडिकल टीम और एम्बुलेंस मौके पर रवाना

Chamoli Cloudburst: जिले के नंदानगर तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी तबाही मच गई है। जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी गौचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) ने जानकारी दी कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए मेडिकल टीम और 108 सेवा की तीन एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं, ताकि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

इसे भी पढ़ें: चमोली में फटा बादल, नंदानगर घाट क्षेत्र में भारी वर्षा से कई घर क्षतिग्रस्त।

10 लोगों के लापता होने की पुष्टि

तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से अब तक कुल 10 लोगों के लापता होने की सूचना है। इनमें कुंतरी लगा फाली के 8 और धुरमा गाँव के 2 लोग शामिल हैं।

कुंतरी लगा फाली गांव के लापता लोगों की सूची
  1. कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (42 वर्ष)
  2. कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38 वर्ष)
  3. विकास पुत्र कुंवर सिंह (10 वर्ष)
  4. विशाल पुत्र कुंवर सिंह (10 वर्ष)
  5. नरेन्द्र सिंह पुत्र कुताल सिंह (40 वर्ष)
  6. जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम (70 वर्ष)
  7. भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65 वर्ष)
  8. देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65 वर्ष)
इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से सीएम आवास में की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन।
धुरमा गाँव के लापता लोगों की सूची
  1. गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (75 वर्ष)
  2. ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (38 वर्ष)

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। साथ ही प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का कार्य भी जारी है।

Related posts

Leave a Comment