उत्तराखंड टिहरी के तिनगढ़ में भूस्खलन ने मचाई तबाही, राहत शिविर में रहने को मजबूर लोग

उत्तराखंड के टिहरी जिले के तिनगढ़ में भूस्खलन ने मचाई तबाही से लोग बेघर हो गए। यहां तिनगढ़ गांव के 90 परिवार आपदा राहत शिविर में रह रहें हैं। लोगों की मांग है कि उनका जल्द से जल्द विस्थापन किया जाए

आपदा प्रभावित तोली गांव के भी 80 परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है। वहीं सात परिवारों ने आपदा राहत शिविर में शरण लें रखी हैं।

Related posts