उत्तराखंड प्रदेश से आज की बड़ी खबर यह आयी है की मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल क़ो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी ऑफिस में तलब किया। बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे 1 घंटे हुई वार्ता में पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें भविष्य में इस तरह के बयानों से बचने के लिए निर्देश दिए। बीजेपी अध्यक्ष के अनुसार वो एक जिम्मेदार पद पर है तो ऐसे में उन्हें सयंम के साथ रहने क़ो कहा गया है और किसी भी प्रकार की बयानबाजी से बचने के लिए निर्देशित किया। बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे चली बैठक के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मीडिया से बिना बात किए रवाना हो गए। जब इस विषय में प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मंत्री जी एक अनुभवी व्यक्ति है और प्रदेश के हित के लिए हमेशा कार्य करते आये है। उनसे अनुरोध किया गया है की उन्हें शब्दों के चयन मे सयंम रखना चाहिए।
इसके बाद भट्ट मीडिया क़ो भी चेतावनी देते नजर आएं, अपने बयान में उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा की जों भी मीडिया चैनल और समाचार पत्र अपनी ख़बरों में पहाड़-मैदान क़ो बाटने की खबर या बात फैला रहे है उस पर वैधानिक क़ानूनी कार्यवाई हो।
अब देखने वाली बात ये भी है की प्रेमचंद अग्रवाल क़ो बीजेपी संगठन कितना अभय दान देगी या केवल पार्टी आलाधिकारी समझाने तक ही सीमित है।