Stock Market Fall: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स खुलने के साथ ही लगातार गिरावट के बावजूद आज 856.65 अंक (1.14%) गिरकर 74,454.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं यदि बात की जाए निफ्टी की तो वह 186 अंकों की गिरावट के साथ 22609 पर खुला। यह पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच नेगेटिव जोन में ही रहा। जिससे निवेशकों के मन में हलचल बढ़ती रही ,सत्र के अंत में 242.55 अंक (1.06%) की गिरावट के साथ निफ्टी 22,553.35 पर बंद हुआ।
निफ़्टी ने लगाई निचली छलांग:
इससे पहले निफ्टी का इंडेक्स 22,501.90 के निचले स्तर तक पहुंच गया था निफ्टी के इंडेक्स ने दिल्ली चार्ट पर मामूली अपार शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलेस्टिक पैटर्न बनाया। यदि बात की जाए मंगलवार 25 फरवरी की तो निफ्टी की चाल उसे दिन भी सामान्य रहने की दिख रही है।Share Market Updates 24 Feb: मार्केट आज फिर से गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 1.02 प्रतिशत या फिर 766.58 अंक की गिरावट के साथ 74,544.48 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 1.06 प्रतिशत या फिर 242.55 अंक की गिरावट के साथ 22,553.35 अंक पर बंद हुआ है।
25 फरवरी को कैसा रहेगा बाजार भाव
एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले समय में बाजार में वीकनेस और बनी रहेगी। यदि निफ्टी 23700 अंक को तोड़ता है तो आगे और करेक्शन देखने को मिल सकता है। उस दौरान निफ्टी 22500 से लेकर 22400 के जोन को भी टच कर सकता है।
25 फरवरी की बात करें तो इस दिन अमेरिका का कंज्यूमर कॉन्फिडेंस का डाटा आने वाला है। इसी के साथ-साथ भारतीय बाजारों में स्पाइसजेट अपने क्वार्टरली रिजल्ट्स डिक्लेअर करने वाली है। जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव और हलचल बनी रहेगी।