उत्तराखंड में शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत 4 मार्च 2025 से खुलेंगे आवेदन, इतनी उम्र के बच्चों को मिलेगा प्रवेश

उत्तराखंड में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्री-प्राइमरी व पहली कक्षा के लिए प्रवेश 4 मार्च 2025 से खुलने जा रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12(1)(सी) के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु निजी विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। जिसके लिए समस्त जनपदों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी। समस्त जिला परियोजना अधिकारी इस बाबत शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट www.rteonline.uk.gov.in का 4 मार्च 2025 से शुभारंभ करेंगे। इसके अंतर्गत सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि जिस वार्ड में विद्यालय स्थापित हो उस वार्ड में उक्त श्रेणी के बच्चे को ही इसका लाभ दिया जाएगा, यदि उस वार्ड में उक्त श्रेणी के बच्चे पर्याप्त संख्या में उपलब्ध न हो तो उसका क्षेत्र बढ़ाने का अधिकार संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी का होगा।

यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन: https://rteonline.uk.gov.in/

इतनी होनी चाहिए प्रवेश हेतु बच्चों की उम्र:

प्री-प्राइमरी हेतु बच्चों की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2025 को 3 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए तथा जो विद्यालय कक्षा 1 से संचालित हो उसमें प्रवेश हेतु बच्चों की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2025 को 6 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए तभी वहां प्रवेश हेतु योग्य होगा। यह आवेदन 4 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक चलेंगे। समस्त आवेदन प्राप्त होने के बाद लॉटरी सिस्टम के तहत बच्चों को स्कूल में दाखिला मिलेगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अभिवावकों को नीचे दिए गए दस्तावेज खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा कराने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (L.T) भर्ती परीक्षा के लिए किया प्रवेश पत्र जारी, इस तारीख को होगी पूरे प्रदेश में परीक्षा

शिक्षा का अधिकार(RTE) के तहत आवेदन के लिए देने होंगे ये दस्तावेज:

प्रवेश हेतु अभिभावकों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-
1. जन्म तिथि के सत्यापन हेतु केवल बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
2. राशन कार्ड,
3. स्थाई निवास
4. बिजली या पानी का बिल
5. वोटर कार्ड
6. पैन कार्ड
7. आय प्रमाण पत्र
8. जाति प्रमाण पत्र
9. बैंक पासबुक

शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत प्रवेश से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए राज्य स्तर पर संचालित टोल फ्री नंबर 18001804132 व 01352781942 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कभी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Related posts