उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के नरकोटा स्थान पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। इसके बाद इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें की उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश एवं बर्फबारी ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हो रही है। जिस कारण पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह पर भूस्खलन की खबर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की वजह से बड़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने 2 दिनों तक के लिए किया अलर्ट जारी
आज 1 मार्च 2025 को रुद्रप्रयाग जनपद के नरकोटा के समीप भी भूस्खलन की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। काफी अधिक मात्रा में मलवा व बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे। इसके तुरंत पश्चात प्रशासन वह बीआरओ ने इसका संज्ञान लेते हुए इस मार्ग को खुलवाने का कार्य जारी कर दिया है। यह मार्ग ऋषिकेश से बद्रीनाथ के नेशनल हाईवे के अंतर्गत पड़ता है और इस स्थान पर आये दिन भूस्खलन की घटना सुनाई देती है। यह स्थान भूस्खलन की दृष्टि से अति सवेंदनशील में आता है।
वीडियो देखें: https://www.facebook.com/share/v/19ufAimVkt/
मार्ग अवरुद्ध होने के बाद कुछ समय के लिए प्रशासन द्वारा आवाजाही को रोका गया था। लेकिन बाद में मार्ग को खुलवाकर आवाजाही को सुचारु कर दिया गया है। उत्तराखंड के चार धाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन की दृष्टि ऐसे बहुत सारे अति सवेदनशील जोन है और मई से चार धाम यात्रा भी प्रारम्भ होने वाली है। उससे पहले बहुत ही कम समय सरकार के पास इन मार्गों को ठीक करने का बचता है।