‘ग्राउंड जीरो’ से इमरान हाशमी ने तोड़ी अपनी रोमांटिक हीरो की छवि, जानिए बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे कौन हैं
Ground Zero Box Office Collection: करीब दो साल के बाद इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर ‘ग्राउंड जीरो’ के जरिए दमदार वापसी कर चुके हैं। ‘सेल्फी’ और ‘टाइगर 3’ के बाद इस बार इमरान ने अपनी रोमांटिक इमेज को तोड़ते हुए एक बेहद गंभीर और प्रेरणादायक किरदार निभाया है। ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया था।
इसे भी पढ़ें: Sikandar Movie Box Office Collection 2025: हिट या फ्लॉप?
‘ग्राउंड जीरो’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल
25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई ‘ग्राउंड जीरो’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में शानदार उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शनिवार तक 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। जिससे कुल कमाई 3.05 करोड़ रुपये हो गई है। वीकेंड पर फाइनल आंकड़ों के और बेहतर होने की उम्मीद है।
कौन हैं बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे?
‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी असल जिंदगी के हीरो बी0एस0एफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर आधारित है। नरेंद्र नाथ दुबे ने अपने साहसिक कारनामे से आतंकवादी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसे भी पढ़ें: JAAT Box office Collection 2025: सनी देओल की ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल।
गाजी बाबा, जिसे भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है, को खत्म करना एक बड़ी उपलब्धि थी। जिसने देश की सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल ऊंचा किया। नरेंद्र नाथ दुबे जैसे जांबाजों की बहादुरी को फिल्म के जरिए सलाम किया गया है।
