पटवारी ने रिश्वत लेते पकड़े जाने पर निगले 500 रुपये के चार नोट
विकासनगर/कालसी: उत्तराखण्ड के कालसी में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी को जब पकड़ में आने का अंदेशा लगा तो 2000 रुपये की रिश्वत में मिले 500 रुपये के चार नोट निगल लिए। फिलहाल उसकी एंडोस्कोपी कराने की तैयारी हो रही है क्योंकि अल्ट्रासाउंड जांच में नोट पेट में नजर नहीं आए।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में ‘त्रिकाल’ शराब के ब्राण्ड को लेकर अफवाहों का कड़ा खंडन, आबकारी विभाग ने जारी किया प्रेस नोट।
शिकायतकर्ता के चचेरे भाइयों के प्रमाणपत्र आवेदन निरस्त होने पर रिश्वत का खेल
शिकायतकर्ता के चचेरे भाइयों ने ऑनलाइन आवेदन के जरिए मूल निवास प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र बनाने का प्रयास किया था, लेकिन आवेदन निरस्त कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कालसी तहसील के कोटी डिमोऊ में तैनात पटवारी गुलशन हैदर से फोन पर संपर्क किया। पटवारी ने आईडी व 2000 रुपये रिश्वत लेकर शिकायतकर्ता को तहसील बुलाया।
विजिलेंस टीम ने पटवारी को तहसील के निजी कमरे से रिश्वत लेते पकड़ा
शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने पटवारी को तहसील के निजी कमरे से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होते ही उसने 4 नोट निगल लिए, जिसकी वजह से उसे विकासनगर उप जिला अस्पताल लेकर जांच के लिए भेजा गया। अल्ट्रासाउंड जांच में नोट नजर नहीं आए, इसलिए रेडियोलॉजिस्ट ने एंडोस्कोपी कराने की सलाह दी।
इसे भी पढ़ें: घोटाला: 25 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड के एमडी रणवीर चन्द रमोला गिरफ्तार।
पटवारी को देहरादून ले जाकर केस दर्ज, सख्त कार्रवाई का आश्वासन
विजिलेंस टीम आरोपी पटवारी को लेकर देहरादून चली गई है। जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरुगेशन ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा और ऐसे कुकर्मों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।