सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश: बरसात के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार।

चारधाम मार्ग और आपदा प्रबंधन पर विशेष फोकस

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मानसून सीजन खत्म होते ही प्रदेशभर में पुनर्निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों की सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश खत्म होते ही प्रदेशभर में मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों में प्रशासनिक मशीनरी पूरी सक्रियता से जुटे। बरसात के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री और सूखे राशन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

इसे भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल में भालू का आतंक, पैठाणी रेंज में भालू की बढ़ती गतिविधियों से हड़कंप।

जनसुनवाई और चौपाल कार्यक्रम होंगे नियमित

सीएम धामी ने कहा कि समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए ग्राम स्तर पर चौपाल कार्यक्रम, जिलास्तरीय जनसुनवाई, तहसील दिवस, बीडीसी बैठकों और बहुद्देशीय शिविरों का नियमित आयोजन किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती तक “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रमाणपत्रों की भाषा संबंधी समस्या का भी समाधान किया। अब आवेदक की इच्छा के अनुसार प्रमाणपत्र हिंदी या अंग्रेजी में उपलब्ध कराए जाएंगे।

कानून व्यवस्था और सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी

सीएम ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाने को कहा। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने और बाहरी व्यक्तियों की सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध दस्तावेजों के आधार पर वोटर कार्ड, आधार कार्ड और बिजली-पानी के कनेक्शन जारी करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।

इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में बड़ी उपलब्धि- रेल सुरंग का निर्माण तय समय से पहले पूरा।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों की ठहरने, भोजन और आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावितों को मानक अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। आपदा प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए डिजास्टर वॉलंटियर, संकट मोचन दल और जनपद स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल कराई जाए। सीएम धामी ने गोवंश संरक्षण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने और जिलों में नियमित स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह एक दिन स्वच्छता कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वयं भाग लेंगे।

Related posts

Leave a Comment