खुशखबरी: उत्तराखंड में विकास और राहत कार्यों के लिए सीएम धामी ने दी करोड़ों की मंजूरी।

शहरी विकास को मिलेगा नया आयाम, 12 नगर निकायों में बनेंगे “देवभूमि रजत जयंती पार्क”

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत 12 नगर निकायों में देवभूमि रजत जयंती पार्कों के निर्माण हेतु 13 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इन पार्कों के निर्माण से नगर निकायों में हरित क्षेत्र का विस्तार होगा और लोगों को बेहतर मनोरंजन व स्वास्थ्य लाभ की सुविधाएं मिलेंगी।

सीएम धामी ने जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में आयी आपदा के दौरान मलबे में दबे मृतकों की पहचान के लिए भी बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने डीएनए नमूनों के परीक्षण और प्रोफाइल मिलान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, देहरादून को आवश्यक उपकरणों/रसायनों/कंज्यूमेबल्स हेतु 93 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 21 सितंबर को होगी निर्धारित तिथि पर, अफवाहों से दूर रहें अभ्यर्थी।

अतिवृष्टि और भूस्खलन प्रभावित जिलों को राहत राशि

मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रभावित जिलों के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से धनराशि स्वीकृत की है।

  • जनपद ऊधमसिंह नगर को – 10 करोड़ रुपये
  • जनपद पौड़ी को – 3 करोड़ रुपये

यह राशि अतिवृष्टि, भूस्खलन, जलभराव एवं बाढ़ से निपटने और राहत-बचाव कार्यों में उपयोग की जाएगी।

हरिद्वार और ऋषिकेश में सीवर नेटवर्क होगा मजबूत

सीएम धामी ने KFW द्वारा वित्त पोषित Environmentally Friendly Urban Development Programme in Ganga Basin States कार्यक्रम के अन्तर्गत भी अहम स्वीकृति दी है। उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश नगर में सीवर नेटवर्क को सुदृढ़ किये जाने हेतु KFW परियोजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 करोड़ रुपये अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने किया मसूरी रोड़ और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, दिए आपदा राहत कार्य तेज करने के निर्देश।

Related posts

Leave a Comment