Aus vs Sa live Score : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश की वजह से निरस्त हो गया है। तेज बारिश की वजह से बिना किसी गेंदबाजी के मैच को टाल दिया गया। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियन ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का 7वां मैच रावलपिंडी के ग्राऊंड पर भारतीय समयानुसार 2.30 बजे से शुरू होना था। लेकिन ऐन मौके पर बारिश ने खलल डाल दिया। दोनों टीमों के बीच इस अहम मुकाबले में निर्धारित समय तक टॉस ही नहीं हो पाया। बीच में एक समय पर मैच शुरू होने की उम्मीद जगी भी लेकिन बारिश और तेज हो गयी। अंतिम में ज्यादा समय तक बारिश होने के कारण मैच को बिना किसी गेंदबाज़ी के टाल दिया गया। इसके लिए कट ऑफ टाइम अहम होता है। कट ऑफ़ टाइम तक मैच शुरू नहीं होने पर यह रद्द हो जाता है। इससे फैन्स को निराशा होने के साथ ही दोनों टीमों के लिए भी आगे की मुश्किलें बढ़ गयी है। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ेगा।
इनके प्रदर्शन पर थी सबकी निगाहें:
ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी की कमी खलेगी, लेकिन कम से कम शुरुआती मैच में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने उनकी अनुपस्थिति की भरपाई कर दी। जोश इंग्लिस ने शतक जड़कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे वह आत्मविश्वास से भरे होंगे। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल ने भी उपयोगी योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी विभाग में केवल कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले मैच में रन नहीं बना पाए थे। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसकी भरपाई करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
AUS vs SA Live: दोनों टीमों के पास है मजबूत बैटिंग लाइनअप
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों का बल्लेबाजी विभाग काफी मजबूत है और इससे यह मुकाबला काफी रोचक हो सकता था। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा सकती थी। ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं। इसलिए कम लोग ही उसे दावेदारों में शामिल कर रहे थे लेकिन लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से उसने रिकार्ड लक्ष्य हासिल किया उससे साफ हो गया है कि आईसीसी की प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया को कमजोर आंकना बहुत बड़ी गलती होगी।