Big Breaking: लगभग 20 दिन बाद BSF जवान सकुशल लौटे भारत, पाक रेंजर्स ने अटारी बॉर्डर पर किया सुपुर्द।

सीमा पार भटकने के करीब 20 दिन बाद ऑपरेशन के तहत BSF जवान की वापसी, पाकिस्तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर किया भारत के हवाले।

अटारी (पंजाब): लगभग 20 दिन तक पाकिस्तान की हिरासत में रहने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) का जवान पीके साहू आखिरकार भारत लौट आयापाकिस्तान की सीमा में गलती से प्रवेश करने के बाद पकड़े गए पीके साहू को आज पाक रेंजर्स द्वारा अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया।

यह वापसी दोनों देशों के बीच हुई संयुक्त सैन्य संवाद और ऑपरेशन के सफल संचालन का नतीजा है। जवान की सकुशल वापसी के बाद BSF अधिकारियों ने राहत की सांस ली और पूरे मामले की औपचारिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड का टेलर बठिंडा सैन्य छावनी की जासूसी करते गिरफ्तार, मोबाइल में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के नंबर बरामद।

भारत-पाकिस्तान के बीच संवाद

सूत्रों के अनुसार पीके साहू गश्त के दौरान दिशा भ्रम में सीमा पार चले गए थेइस दौरान पाकिस्तान की सीमा सुरक्षा बल ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। उसके बाद BSF और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग्स और लगातार संपर्क से यह संभव हो सका कि जवान को बिना किसी क्षति के मानवता के आधार पर वापस भेजा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का सख्त संदेश: “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते”, शक्ति से ही मिलती है शांति।

Related posts

Leave a Comment