नशे को लेकर हुआ विवाद बना मौत की वजह
विशेष सवांददाता: देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतका का भाई विशाल और उसका किरायेदार राजा इस जघन्य अपराध में शामिल थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर युवती विशाखा (22 वर्ष) के शव को सफेद रंग के कट्टे में डालकर मोटरसाइकिल से टी-स्टेट जंगल में फेंक दिया। बाद में शव पितांबरपुर मजार के पास बरामद हुआ।
इसे भी पढ़ें: क्राइम रिपोर्ट: होटल के कमरे से चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप और मोबाइल बरामद।
सीसीटीवी फुटेज से सुलझा मामला
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजा ने खुलासा किया कि विशाल अक्सर नशा करता था। 21 सितंबर की रात नशे की हालत में विशाल ने अपनी बहन विशाखा से मारपीट की और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसी झगड़े के दौरान विशाखा की मौत हो गई।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दोनों आरोपी एक सफेद कट्टा ले जाते हुए नजर आए। इससे पुलिस को हत्या की साजिश का सुराग मिला और फिर दोनों को दबोच लिया गया।
पुलिस का बड़ा एक्शन
पुलिस ने लोकेन्द्र उर्फ राजा को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना के बाद फरार चल रहे विशाल को भी दबिश देकर पकड़ लिया गया है। इस मामले में थाना बसंत विहार पर धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।