बड़ी खबर: देहरादून में इंस्टाग्राम से चल रहा था धर्मांतरण रैकेट, दूसरे समुदाय के 5 लोगों पर केस दर्ज।

21 वर्षीय युवती को ऑनलाइन बरगला रहे थे आरोपी, युवती के पिता की सतर्कता से हुआ रैकेट का खुलासा

रानीपोखरी में छांगुर गिरोह का पर्दाफाश, 5 के खिलाफ केस दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र में छांगुर गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। यह गिरोह युवाओं का धर्मांतरण कराने की साजिश में शामिल था। मामले में अब्दुल रहमान, अबु तालिब, अयान, अमन और श्वेता के नाम सामने आए हैं। यूपी एटीएस पहले ही अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए ले जा चुकी है।

आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए युवाओं को जोड़ते, उनसे संपर्क करते और धार्मिक सामग्री भेजकर धर्मांतरण के लिए मानसिक दबाव बनाते थे। 21 वर्षीय युवती को लगातार मेसेज, वीडियो और पैसों के ऑफर भेजे जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश फायरिंग कांड: तीन हमलावर पुलिस की गिरफ्त में, देसी तमंचे और कारतूस बरामद।

पिता की सतर्कता से हुआ खुलासा

पीड़ित युवती के पिता एक कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का व्यवहार बदल रहा था। पूछताछ पर युवती ने कबूला कि वह कुछ युवकों के संपर्क में है जो उसे धर्म बदलने को कह रहे हैं। फोन चेक करने पर कई ऐसे वीडियो व चैट्स मिले, जिसमें हिंदू धर्म को नीचा दिखाकर इस्लाम को श्रेष्ठ बताया गया था।

जांच में सामने आया कि युवती को 500 से 3,000 रुपये तक ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। यह रकम धर्मांतरण के लालच के रूप में दी जा रही थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि STF और साइबर टीम की मदद से कई इंस्टाग्राम अकाउंट की निगरानी की गई।

अब्दुल रहमान की पृष्ठभूमि: हिंदू से बना मुस्लिम

मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान, मूल रूप से मैनपुरी (UP) का निवासी है। वह पहले हिंदू था, लेकिन छांगुर बाबा के संपर्क में आने के बाद इस्लाम धर्म अपनाया। इसके बाद वह भी इस रैकेट का सक्रिय सदस्य बन गया।

आरोपियों के खिलाफ सहसपुर थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी हैं:

  1. अब्दुल रहमान (शंकरपुर, देहरादून)।
  2. अबु तालिब (मुजफ्फरनगर, UP)।
  3. अयान और अमन (कनॉट प्लेस, दिल्ली)।
  4. श्वेता (गोवा निवासी युवती)।
इसे भी पढ़ें: देहरादून: ज़मीनी रास्ते के विवाद में सगे भाई की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार।

पुलिस टीमों को दिल्ली, यूपी और गोवा रवाना किया गया है। उत्तराखंड में सोशल मीडिया के जरिए चल रहे धर्मांतरण गिरोह का खुलासा चौंकाने वाला है। छांगुर गिरोह का यह नेटवर्क युवाओं को आर्थिक प्रलोभन, भावनात्मक दबाव और धार्मिक प्रचार के माध्यम से धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है।

Related posts

Leave a Comment