उत्तरकाशी की धरासू पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, निवेशकों से ठगी कर पूर्व कंपनी के घाटे की भरपाई का आरोप
25 लाख से ज्यादा की ठगी का केस, 6 लोग नामजद
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कंपनी द्वारा की गई 25 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) रणवीर चन्द रमोला को गिरफ्तार किया है।
यह मामला अक्टूबर 2024 में थाना धरासू में पंजीकृत हुआ था, जिसमें रणवीर चन्द रमोला सहित 6 लोगों को नामजद किया गया था। आरोपियों पर धारा 420 भारतीय दंड संहिता (IPC) और बाद में BUDS Act 2019 की धारा 3/21 (1)(2)(3) के तहत केस दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें: Covid-19: देहरादून में कोरोना के नए मामलों से हड़कंप, मुंबई से आए युवक में संक्रमण की पुष्टि।
पुलिस ने की गहन जांच
धरासू पुलिस द्वारा मामले की गहन छानबीन की गई, जिसमें सामने आया कि कंपनी “जीनियस टेक्नोलॉजी” के सॉफ्टवेयर पर कार्य कर रही थी। पुलिस ने सॉफ्टवेयर से कंपनी का डाटा प्राप्त कर उसका विश्लेषण किया। साथ ही बैंक खाता विवरण, बयान, और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। इन साक्ष्यों के आधार पर 23 मई 2025 को कंपनी के एमडी रणवीर चन्द रमोला को गिरफ्तार कर लिया गया।
निवेशकों को गुमराह कर पूर्व कंपनी के घाटे की भरपाई
गिरफ्तारी के बाद रणवीर चन्द रमोला ने खुलासा किया कि उन्होंने वर्ष 2022 में ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड की स्थापना की थी। इससे पहले वे और उनके सहयोगी दिव्यांश ग्रुप नामक कंपनी से जुड़े हुए थे, जिसमें पहले ही धोखाधड़ी हो चुकी थी।
रणवीर ने बताया कि नई कंपनी के माध्यम से लोगों से अधिक रिटर्न का लालच देकर निवेश कराया गया, और उन पैसों से दिव्यांश ग्रुप के पुराने ग्राहकों को भुगतान किया गया। इससे ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड के निवेशकों के पैसे डूब गए।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: रणवीर चन्द रमोला
- पिता का नाम: श्री रूकम चन्द रमोला
- पता: ग्राम कुमराड़ा, थाना धरासू, जनपद उत्तरकाशी
- उम्र: 40 वर्ष
- पद: मैनेजिंग डायरेक्टर (MD), ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड
इसे भी पढ़ें: बागेश्वर जनपद का सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल सुबोध शुक्ला 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई एवं विवेचना की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमें गठित की गई हैं।