Breaking News: ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, गरुड़ चट्टी में राफ्ट पलटने से एक पर्यटक की मौत।

शिवपुरी से शुरू हुई थी राफ्टिंग, एक युवक की गई जान। पुलिस जांच में जुटी

ऋषिकेश, टिहरी: उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग के शौकीनों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के गरुड़ चट्टी इलाके में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां एक राफ्ट के पलटने से एक पर्यटक की मौत हो गई।

हादसा उस समय हुआ जब राफ्ट शिवपुरी से चलकर गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची। तेज बहाव और अनियंत्रित स्थिति में राफ्ट पलट गई, जिससे सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे। गाइड की सूझबूझ से अधिकांश पर्यटकों को सुरक्षित राफ्ट पर वापस लाया गया, लेकिन एक युवक बेहोश हो गया। उसे तुरंत गंगा किनारे से सड़क मार्ग द्वारा ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: जमानत पर आया बाहर, अगली ही रात वाइन शॉप में की चोरी।

प्राथमिक जांच में पानी अधिक भरने से मौत की आशंका

तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शुरुआती जांच में मौत का कारण गंगा का पानी फेफड़ों में अधिक मात्रा में चले जाना बताया जा रहा है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।

प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी, राफ्टिंग नियमों की फिर होगी समीक्षा

इस हादसे के बाद प्रशासन राफ्टिंग सुरक्षा मानकों की फिर से समीक्षा करने की तैयारी में है। गौरतलब है कि ऋषिकेश में राफ्टिंग का सीजन अपने चरम पर है और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां रोमांच की तलाश में पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: डोईवाला पुलिस ने घर में हुई चोरी का किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार।

Related posts