पति ने बताई आपबीती: पत्नी और साले ने मिलकर की पिटाई, रिश्तेदारों के सामने किया अपमानित
बरेली, उत्तर प्रदेश: बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही पति को दो लाख रुपये में पश्चिम बंगाल के एक डेयरी संचालक को बेच दिया। पीड़ित मोहम्मद सलीम का आरोप है कि उसे करीब दो वर्षों तक बंधुआ मजदूर बनाकर रखा गया और जब उसने विरोध किया, तो पत्नी और साले ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पति ने बताई दर्दनाक दास्तान
प्रेमनगर के बानखाना निवासी मोहम्मद सलीम का निकाह वर्ष 2003 में मुरादाबाद के चन्दौसी निवासी महिला से हुआ था। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए। कुछ साल बाद पत्नी अपने मायके चली गई और फिर उसके परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के रामनगर में रहने लगी।
इसे भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता को 23 साल की उम्र तक मिलेगी 4000 रुपये मासिक सहायता, नवजात की भी होगी संपूर्ण देखभाल।
मई 2014 में जब सलीम अपनी पत्नी को मनाने गया, तो उसे वहीं बंधक बना लिया गया। फोन पर सलीम से उसके परिवार को यह कहलवाया गया कि वह अब यहीं रहेगा। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे दो लाख रुपये में एक डेयरी मालिक को बेच दिया, जिसने उसे बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया।
मेहमानों के सामने होता था अपमान
सलीम ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अक्सर उसे रिश्तेदारों और मेहमानों के सामने अपमानित करती थी। वह उससे घर के सारे काम करवाती थी और झूठे बर्तन तक धुलवाती थी। कई बार उसने लोगों के सामने उसकी पिटाई भी की।
पति ने पुलिस में की शिकायत, जांच जारी
किसी तरह वहां से बचकर बरेली पहुंचे सलीम ने प्रेमनगर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।