पुलिस की सख्ती का असर, मुखबिर की सूचना पर तस्कर गिरफ्तार। तस्करी में इस्तेमाल कार की गई सीज
ऋषिकेश: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी कार से 5 पेटी (कुल 240 क्वार्टर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
इसे भी पढ़ें: एसएसपी (SSP) देहरादून की सख्ती से गिरफ्त में आया पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ठक-ठक गैंग, मोबाइल चोरी की 3 वारदातों का खुलासा।
घटना 14 अप्रैल 2025 की है जब पुलिस टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक ऑल्टो कार (UK07U-9503) में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोक लिया और जांच करने पर उसमें से Mc Dowell’s No.1 ब्रांड की 5 पेटियों में कुल 240 क्वार्टर शराब बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत किया गया मामला दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिक कुमार पुत्र अशोक कुमार, निवासी सर्वहारा नगर, गली नंबर 01, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर लिया गया है।
बरामदगी का विवरण
- 5 पेटी (240 क्वार्टर) अवैध अंग्रेजी शराब – Mc Dowell’s No.1
- ऑल्टो कार संख्या UK07U-9503 – सीज
पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।