मेले के दौरान मिली थी आत्महत्या की खबर, 12 दिन बाद मिला शव। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका
टिहरी गढ़वाल:– ग्राम डाबरी की रहने वाली कोमल (काल्पनिक नाम) की 20 अप्रैल 2025 की रात्रि से लापता होने की गुत्थी आज 12 दिनों बाद सुलझ गई है। टिहरी पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद कोमल का शव चौकी कांडीखाल से लगभग 3 किलोमीटर आगे, एक खाई में मुख्य सड़क से करीब 300 मीटर नीचे बरामद हुआ है।
कोमल 20 अप्रैल को अपनी मां विनीता देवी के साथ कांडीखाल स्थित रथी देवता मंदिर मेले में गई थी। जहां से वह यह कहकर चली गई थी कि वह घर जा रही है। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंची। जिस पर चौकी कांडीखाल और कोतवाली नई टिहरी में गुमशुदगी दर्ज की गई।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: 19 वर्षीय छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा “मैं फेल हो गया…”
रमन की आत्महत्या बनी मौत वजह?
जांच में यह सामने आया कि कोमल की दोस्ती एक युवक रमन (काल्पनिक नाम) से थी। जिसने 16 अप्रैल 2025 को डोईवाला (देहरादून) में ट्रेन की पटरी पर आत्महत्या कर ली थी। इस दर्दनाक घटना की जानकारी कोमल को मेले में ही अपनी एक सहेली से मिली। जिसके बाद वह भावनात्मक सदमे में चली गई और गायब हो गई।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका, पोस्टमार्टम से होगा खुलासा
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया कोमल की मृत्यु आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन सटीक कारणों की पुष्टि के लिए तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: उधमसिंह नगर में दूसरे धर्म के युवक ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए, सिर काटकर की निर्मम हत्या।
पुलिस की लगातार कोशिश से हुआ घटना का खुलासा
एसएसपी टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गईं। जिन्होंने 12 दिनों तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। आखिरकार 02 मई को करीब 12:30 बजे कोमल का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बयान दिया की:
हम गुमशुदा किशोरी की बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे थे। अब मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है।”
इस घटना के बाद, टिहरी पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।