सवांददाता, देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा- 2023 का रिजल्ट निरस्त कर दिया हैं। आयोग ने 28 मार्च को इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया था। लेकिन उसके बावजूद कल देर श्याम को एक विज्ञप्ति जारी करके इसके रिजल्ट को पूर्व में दी गयी बिना किसी सूचना के निरस्त कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: Indian Navy Sailors Recruitment (2025) Apply Online: जानें पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया।
समीक्षा अधिकारी परीक्षा के रिजल्ट के निरस्त होने के कारण पास हुए अभियर्थियों में आयोग के खिलाफ भारी रोष है। आयोग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिजल्ट में कुछ तकनीकि त्रुटि के कारण रिजल्ट निरस्त किया गया है। आयोग द्वारा शीघ्र ही संशोधित रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस प्रकरण से बेरोजगार युवाओं का उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की परीक्षा आयोजित करवाने वाले आयोगों से भरोसा उठता जा रहा है।