सवांददाता, देहरादून: मियांवाला के नाम को यथावत रखने के सम्बन्ध में आज मियांवाला क्षेत्र से एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री जी से मियांवाला क्षेत्र का नाम न बदलने की गुहार लगाई। इस सम्बन्ध में प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि मियांवाला का नाम गढ़वाल के राजपूत वंशज मियां के ऊपर रखा गया है और यह मियां शब्द मुस्लिम से सम्बंधित नहीं है। इस क्षेत्र में गढ़वाल के मियां वंशज के लोग काफी समय से निवास कर रहे है। जिस कारण इस क्षेत्र का नाम मियांवाला पड़ा।
इसे भी पढ़ें: पुनीत मित्तल बने नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष, भाजपा के 18 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम ने दिए नाम यथावत रखने के निर्देश:
प्रतिनिधि मंडल की पूरी बात सुनने के बाद सीएम ने मियांवाला के नाम में कोई बदलाव ना करने के निर्देश सचिव महोदय को दिए। साथ ही मियांवाला का नाम पुनः मियांवाला रखने के लिए आदेशित भी किया। अब पूर्व में जारी आदेश के अनुसार जिन क्षेत्रों के नामों को परिवर्तित करने के आदेश दिए गये थे, उनमें से केवल मियांवाला का नाम यथावत रहेगा। प्रतिनिधि मंडल के साथ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे और मियांवाला का नाम यथावत रखने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार भी व्यक्त किया।