उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और वैश्विक मानवता की ओर बढ़ा रही कदम
हरिद्वार:– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बैसाखी के पावन अवसर पर हरिद्वार में आयोजित सद्भावना सम्मेलन एवं राष्ट्रीय एकता शिविर को संबोधित करते हुए राज्य में “सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज” की स्थापना की घोषणा की। यह केंद्र दून विश्वविद्यालय में आरम्भ होगा और इसका उद्देश्य हिंदू सभ्यता, संस्कृति एवं परंपराओं पर गहन अध्ययन और शोध को प्रोत्साहन देना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारतीय सनातन संस्कृति को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इसे भी पढ़ें: “बैसाखी पर्व” पर जट्ट सिक्ख वेलफेयर एसोसिएशन देहरादून द्वारा, भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
एकता और समानता की ओर बढ़ता उत्तराखंड: सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश “वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना को “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के रूप में वैश्विक मंचों पर साकार कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करके जाति, धर्म और लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है।

वैश्विक आपदाओं में भारत की भूमिका: ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ का किया उल्लेख
सीएम धामी ने म्यांमार में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र करते हुए बताया कि भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत 625 टन राहत सामग्री और डॉक्टरों की टीम भेजकर मानवता की सेवा में अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने कहा कि भारत हर संकट की घड़ी में पीड़ित देशों की सहायता के लिए तत्पर रहता है।
सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने बताया कि
- सरकार न केवल केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम में तीव्र पुनर्निर्माण कार्य कर रही है, बल्कि हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरीडोर का भी निर्माण राज्य की शीर्ष प्राथमिकता में है।
- उन्होंने कहा कि आध्यात्म और ज्ञान के मार्ग पर चलते हुए उत्तराखंड को सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र बनाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।
सम्मेलन में सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता पर बल
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर बताते हुए कहा कि
सनातन संस्कृति “सर्वे भवन्तु सुखिनः” का संदेश देती है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण की नीति का किया ऐलान।
उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाए गए ये कदम न केवल शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रगति को दिशा देंगे, बल्कि समाज में सद्भाव, एकता और समानता को भी प्रोत्साहित करेंगे। भारत के वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ते कदमों में यह एक और मजबूत कड़ी के रूप में जुड़ गया है। कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विनय रोहिल्ला, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।