उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का विशेष अभियान, श्रमिकों को सीधा लाभ
देहरादून: उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UKBOCW) द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत श्रमिक एवं श्रमिकों के आश्रितों के 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक क्लिक के जरिए ₹24,85,19,700/- (चौबीस करोड़ पचासी लाख उन्नीस हजार सात सौ रुपये) की राशि ऑनलाइन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना और शिक्षा सहायता योजना से जुड़े लाभार्थियों को सीधा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने इस पहल को श्रमिक कल्याण की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम: CM धामी ने 220 नए चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री ने की बोर्ड के प्रयासों की सराहना
मुख्यमंत्री धामी ने बोर्ड की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्रम विभाग के लेबर सेस मैनेजमेंट पोर्टल और ई-श्रम पोर्टल पर उत्तराखण्ड ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि श्रम विभाग को श्रमिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के साथ ही उद्योगों और श्रमिकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना होगा। इससे श्रमिकों को निरंतर रोजगार के अवसर सुलभ होंगे और उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण तत्काल किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में रही व्यापक भागीदारी
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती गीता रावत, उप श्रमायुक्त श्रीमती मधु नेगी चौहान, श्री विपिन कुमार, श्री उमेश चंद्र राय, श्री के.के. गुप्ता, श्री कमल जोशी, सभी सहायक श्रम आयुक्त तथा HDFC बैंक की ओर से श्री सुमित गोयल, श्री इशान शर्मा और श्री रोहित थपलियाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।