सरकारी जमीन व सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रमों में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन, नदी-नालों और सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेशवासियों के हक और संसाधनों की सुरक्षा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण और अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले में एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए। इसमें पुलिस, वन और सिंचाई विभाग के अधिकारी सदस्य होंगे। यह समिति सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे रोकने और निजी भूमि विवादों का समाधान सुनिश्चित करेगी।
इसे भी पढ़ें: बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, नवरात्र पर मिलावट के खिलाफ महाअभियान।
सेवा पखवाड़ा में बढ़-चढ़कर करें सहभागिता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर प्रदेशभर में “सेवा पखवाड़ा” आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हों। सेवा पखवाड़ा समाज को जोड़ने और सेवा भाव को बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और स्थायी निवास जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज फर्जी जानकारी व कागजात के आधार पर बनाने वालों को तुरंत चिह्नित कर कार्रवाई करें।
पंचायत और बीडीसी बैठकों में अनिवार्य रूप से जाएं अधिकारी
सीएम धामी ने अधिकारियों को जिला पंचायत और बीडीसी बैठकों में शामिल होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में भागीदारी से अधिकारियों को ग्राम स्तर पर उत्पन्न समस्याओं की सही जानकारी मिलेगी और ठोस कार्ययोजना बनाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जनता की हर शिकायत का तय समय पर निस्तारण हो। स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जाए ताकि आम जनता को जिला मुख्यालय या शासन तक न जाना पड़े।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का तुरंत आकलन कर राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद करने और उनकी समस्याओं को नजदीक से समझने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड सर्वांगीण विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह दशक उत्तराखंड का “स्वर्णिम दशक” साबित होगा।
