थराली आपदा पर मुख्यमंत्री धामी का एक्शन मोड: “हमारे लिए एक-एक जिंदगी बेहद कीमती”।

बादल फटने की घटना के बाद आंध्र प्रदेश दौरा बीच में छोड़कर देहरादून पहुंचे सीएम धामी

मुख्य संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र अंतर्गत थराली गांव में बादल फटने की विनाशकारी घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में नज़र आए। मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश का दौरा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर मंगलवार शाम सीधे देहरादून स्थित आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की।

रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी: सेना और राहत एजेंसियों ने बचाई 130 से अधिक जानें

थराली क्षेत्र में हुई इस आपदा के बाद सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी समेत विभिन्न राहत एजेंसियों ने 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज़ धारकों पर चलेगा बुलडोज़र: उत्तराखंड में 9,600 से ज्यादा अपात्र राशन कार्ड किए गए रद्द।

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि PWD, जल संस्थान, ऊर्जा विभाग, तथा अन्य ज़रूरी सेवाओं से जुड़े अधिकारी प्रभावित क्षेत्र में डटे रहें। संचार व्यवस्था को मंगलवार रात्रि में ही बहाल करने, डॉक्टर्स और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और पोस्टमार्टम जैसी ज़रूरी सेवाओं की व्यवस्था मौके पर ही करने के निर्देश दिए गए।

आपसी समन्वय और तत्परता से राहत कार्य संपन्न हों: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियों को प्रभावी समन्वय बनाकर तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संपर्क कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी शैक्षणिक और अन्य संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए।

पीड़ितों के लिए ठहरने, खाने और इलाज की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित हो

थराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों के लिए होटल, होमस्टे, भोजन और दवाइयों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावितों से संपर्क बनाए रखने के लिए नेटवर्क व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से हर्षिल क्षेत्र में बनी झील को जल्द से जल्द खोलने की प्रक्रिया तेज़ करने के निर्देश दिए, ताकि कोई नई आपदा न उत्पन्न हो।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की सौगात: मुख्यमंत्री धामी ने 187 चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र।

Related posts

Leave a Comment