मुख्यमंत्री धामी का सख्त एक्शन: फर्जी राशन व आयुष्मान कार्ड धारकों पर दर्ज हुए मुकदमे।

देहरादून में दो थानों में एफआईआर, फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों पर गिरी गाज

सवांददाता, देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं के फर्जीवाड़े को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि अपात्र व्यक्तियों को किसी भी हाल में योजनाओं का लाभ नहीं लेने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून के दो थानों में इस संबंध में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

फर्जी राशन कार्ड से उठाया जा रहा था लाभ

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पांच लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाए जाते हैं, जिससे वे खाद्यान्न और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। लेकिन शिकायतों के आधार पर जब जिला पूर्ति विभाग ने जांच की तो सामने आया कि कई अपात्र लोगों ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिए हैं।

इसे भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025: टनकपुर में सांस्कृतिक उत्साह के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ।

जांच में यह भी पाया गया कि इन फर्जी राशन कार्डों के आधार पर अपात्र लोग “आयुष्मान भारत” योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का अनुचित लाभ ले रहे थे। यह योजना केवल जरूरतमंद और पात्र व्यक्तियों के लिए बनी है, लेकिन कुछ लोगों ने झूठे दस्तावेजों के जरिए इसका फायदा उठाया।

मुख्यमंत्री के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर और थाना राजपुर में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। दोनों जगहों पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं और पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

पूर्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसएसपी को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस उन सभी लोगों की पहचान कर रही है जिन्होंने योजनाओं का गलत लाभ उठाया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की धोखाधड़ी न कर सके।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: रेल और बैंकिंग सेवाओं में हुए अहम बदलाव, जानिए आम जनता पर क्या होगा असर।

Related posts

Leave a Comment