सीएम धामी ने किया मसूरी रोड़ और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, दिए आपदा राहत कार्य तेज करने के निर्देश।

मुख्य सड़कों की शीघ्र मरम्मत और वैकल्पिक मार्ग बनाने पर जोर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हो रही अतिवृष्टि की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए ताकि यातायात सामान्य हो सके। साथ ही आवश्यकतानुसार लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराए जाएं।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को शीघ्र सामान्य करने के लिए सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर काम करें। उन्होंने साफ कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता और मूलभूत सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएं।

इसे भी पढ़ें: चमोली में फटा बादल, नंदानगर घाट क्षेत्र में भारी वर्षा से कई घर क्षतिग्रस्त।

राहत शिविर और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पर बल

सीएम धामी ने निरंतर हो रही वर्षा को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में आवागमन बाधित है, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जाएं और राहत शिविर स्थापित किए जाएं, ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस कठिन घड़ी में पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावितों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 21 सितंबर को होगी निर्धारित तिथि पर, अफवाहों से दूर रहें अभ्यर्थी।

Related posts

Leave a Comment