स्थानीय स्तर पर ही हो जनसमस्याओं का निस्तारण, लापरवाही पर नहीं मिलेगी छूट: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
लोहिया हेड, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को लोहिया हेड स्थित अपने कैम्प कार्यालय में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण स्थानीय या जनपद स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: उत्तराखंड में पुराने कुओं के जीर्णोद्धार के लिए विशेष अभियान शुरू।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड में जाकर स्वयं जनता से संवाद करें और समस्याओं की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करें।
प्रशासन को मिला स्पष्ट संदेश: जनता को इंतजार नहीं करना चाहिए:
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोग अपनी शिकायतों के समाधान के लिए किसी उच्च स्तर तक बार-बार न जाएं, बल्कि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही राहत मिले। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: यूकेडी के 300 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, सीएम आवास कूच के दौरान बवाल।