सवांददाता, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भड़काऊ बयानबाज़ी पर एक्शन लेते हुए बेहद सख्त लहजे में कहा है कि चाहे मंत्री हो, विधायक हो, सांसद हो या कोई आम नागरिक, उत्तराखंड की एकता के साथ खिलवाड़ करने वालों को सरकार बिल्कुल माफ नहीं करेगी। यदि प्रदेश की एकता पर आंच आती है तो किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह हिदायत राज्य में क्षेत्रवाद को लेकर तेज होती जा रही राजनीति को लेकर दी।
विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद से प्रदेश में भड़की आग:
आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवाद और पहाड़वाद को लेकर गलत बयानबाजी कर दी थी। जिसके बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक इस मुद्दे पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के वीडियो और बयान वायरल हो रहे हैं। इससे राज्य में वातावरण खराब हो रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवाद और पहाड़वाद को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस विधायकों ने विरोध किया था। हालांकि सदन में ही अग्रवाल ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया था और माफी भी मांग ली थी। लेकिन बदरीनाथ के कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने इस मुद्दे पर मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने धरने-प्रदर्शनों से कैबिनेट मंत्री अग्रवाल को मंत्री पद से हटाने की मांग भी करी। सोशल मीडिया में मंत्री ही नहीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण भी लोगों के निशाने पर आ गईं।
इसे भी पढ़ें: चमोली के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन से 57 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना और आईटीबीपी
ऐसी स्थिति में धामी जी को सभी विधायकों और पार्टी कार्यकर्तों को सख्त लहजे में अपनी बात कहनी पड़ी है। कहा कि चाहे वे कोई भी हों, मंत्री हों, विधायक हों, सांसद हों या कोई आम नागरिक ही क्यों न हों, उत्तराखंड की एकता के साथ खिलवाड़ करने वालों को सरकार बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी। सीएम आवास में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सपना आंदोलनकारियों ने इसलिए देखा था कि अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंच सके। उत्तराखंडवासी मिल-जुलकर काम करें और राज्य को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री ने सभी उत्तराखंडवासियों से आग्रह किया कि किसी भी बहकावे में न आकर उत्तराखंड की भावना और प्रदेश को विकास की ओर ले जाने ले लिए मिलकर कार्य करें।
इसे भी पढ़ें: जमीन खरीदने में मानकों के उल्लंघन के बाद 100 बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज, प्रशासन ने जारी किये नोटिस
महेंद्र भट्ट भी हुए मीडिया कर्मियों से मुख़ातिब:
इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया कर्मियों से मुख़ातिब होते हुए कहा की मैंने अपने मंत्री को डांट लगाई क्या कांग्रेस में ऐसी हिम्मत है कि वह अपने नेताओं पर अंकुश लगा सके। कहा, मेरे संज्ञान में जैसे ही यह प्रकरण आया मंत्री को तत्काल तलब किया गया और उन्हें भविष्य में गलत बयानबाजी से बचने के लिए निर्देशित भी किया। भट्ट ने कहा की मंत्री जी की ओर से क्षमा याचना के बाद अब इस विषय को प्रदेश की एकता के हित के लिए ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए।