फर्जी प्रमाणपत्र पर रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ व्यापक ड्राइव, साइबर क्राइम, ड्रग्स और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी दिए गए अहम निर्देश
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल व्यापक ड्राइव चलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामलों में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता देने वालों पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी के दौरान पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि अपराधियों में भय और आम जनता में भरोसा बनाए रखा जाए। पुलिस को चेताया गया है कि उत्तराखंड की शांतिपूर्ण छवि को खराब करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: देहरादून में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, आईपीएल मैचों पर लग रहा था करोड़ों का दांव।
मुख्य निर्देश एवं फैसले
- घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई – फर्जी आधार जैसे दस्तावेजों पर रहने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन।
- सहायकों पर भी कार्रवाई – फर्जी कागजात तैयार करने या समर्थन देने वालों पर भी कार्रवाई के आदेश।
- साइबर क्राइम – देर से दर्ज होने वाली FIR पर नाराजगी, रिपोर्टिंग में सुधार और जनता के लिए जागरूकता अभियान के निर्देश।
- ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान – सीएम ने ड्रग्स के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
- जन संवाद पर ज़ोर – थानों में जनसुनवाई और मित्रवत पुलिसिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश।
- थानों का आधुनिकीकरण – पुलिस आवास और थानों में तकनीकी सुधार की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश।
कैंची धाम को लेकर भी दिए निर्देश
सीएम धामी ने कैंची धाम की पार्किंग, ट्रैफिक और हैलीपेड व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को 10 दिन के भीतर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 10 दिन बाद हैलीपेड से कैंची धाम पहुंचेंगे। पार्किंग और टूरिज्म विकास से जुड़े प्रस्ताव भी तत्काल प्रस्तुत करने को कहा गया।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: डोईवाला की फैक्ट्री में चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार।
स्मार्ट ट्रैफिक और चारधाम यात्रा के लिए किया जाए टेक्नोलॉजी का उपयोग
चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए सीएम ने डिस्प्ले बोर्ड और SMS अलर्ट सिस्टम की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं ताकि यात्रियों को आगे की रूट की स्थिति समय से मिल सके।
- देहरादून में सीसीटीवी सिस्टम की रिपोर्ट तलब।
- ऊधमसिंहनगर में फॉरेंसिक लैब की स्थापना हेतु भारत सरकार से समन्वय।
- एसएसपी-एसपी द्वारा गोद लिए गए थानों में सुधार कार्यों की नियमित समीक्षा।
- नैनीताल में अस्थायी पार्किंग और शटल सेवा हेतु परिवहन विभाग के साथ समन्वय।