मुख्यमंत्री ने कहा – डिजिटल इंडिया की सफलता में सीएससी की अहम भूमिका, 13 हजार से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल रूप से सशक्त
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सीएससी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई (VLE) को सम्मानित करते हुए CSC VLE पुरस्कार प्रदान किए।
सीएससी: डिजिटल क्रांति का प्रतीक
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) देश में डिजिटल परिवर्तन का प्रतीक बन चुका है। यह आम नागरिकों के विश्वास और आकांक्षाओं का केंद्र बन चुका है। सीएससी के माध्यम से अब शहरी सेवाएं एक क्लिक पर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ग्राम पंचायतें अब डिजिटल पंचायतों में बदल रही हैं, और यह बदलाव डिजिटल इंडिया के विजन का हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें: कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ₹2.5 करोड़, आपदा पीड़ितों की मदद में बढ़ाया हाथ।

मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में सीएससी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सीएससी संचालक ग्राम स्तर पर नागरिकों के जीवन को सरल, सुलभ और आत्मनिर्भर बना रहे हैं। उत्तराखंड में इस समय 13 हजार से अधिक सीएससी केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से यूसीसी पंजीकरण, प्रमाण पत्रों की आपूर्ति, डिजिटल लेन-देन, और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
रोजगार और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सीएससी न केवल डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं। राज्य सरकार साइंस-बेस्ड नॉलेज इकोनॉमी को भी बढ़ावा दे रही है, जिससे युवा वर्ग को तकनीक आधारित नई दिशा मिल सके।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित देहरादून के रायपुर क्षेत्र का, विधायक उमेश शर्मा “काऊ” संग किया स्थलीय निरीक्षण।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आज देश की छोटी से छोटी दुकान में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहा है। भारत दुनिया में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाला देश बन गया है। यह सरकार की पारदर्शी नीति और मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण है। इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री भगवान पाटिल, श्री कृष्ण कुमार सिंह, श्री अश्विनी कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।