साइबर ठगों ने महिला को दिखाए 24 एफआईआर के फर्जी दस्तावेज, 4 लाख रुपये हड़पे।

कनखल थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में साइबर अपराध का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर एक महिला को वीडियो कॉल पर डराया और 24 एफआईआर दर्ज होने का झांसा देकर 4 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हवेली बाग निवासी क्रिस्टल शर्मा पत्नी विजय गुप्ता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 23 जुलाई को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम ऑफिस का कर्मचारी बताया और कहा कि उनका नंबर दो घंटे में बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद एक और कॉल आया जिसमें महिला को बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर पर 24 एफआईआर दर्ज हैं और मुंबई के कोलाबा थाने से नंबर बंद करने का आदेश है।

इसे भी पढ़ें: 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर हुआ अपहरण | हल्द्वानी में सनसनीखेज वारदात।

वीडियो कॉल पर दिखाए नकली आईडी कार्ड और दस्तावेज

ठगों ने महिला को व्हाट्सएप वीडियो कॉल किया और खुद को कोलाबा थाने का सब-इंस्पेक्टर विजय खन्ना बताया। वीडियो कॉल पर नकली आईडी कार्ड और दस्तावेज भी दिखाए। इस दौरान दो-तीन अन्य लोग कॉल पर जुड़े और खुद को डीएसपी व सीबीआई अधिकारी बताकर महिला को डराने लगे।

ठगों ने महिला को धमकी दी कि उनके खिलाफ वारंट जारी हो चुका है और अगर सहयोग नहीं किया तो उन्हें जेल हो सकती है। आरोपियों ने केस को सीबीआई को भेजे जाने की बात कहकर डिजिटल वेरिफिकेशन के नाम पर महिला से 24 जुलाई से 28 जुलाई तक तीन किस्तों में कुल 4 लाख रुपये अलग-अलग खातों और यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर करवा लिए।

शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज, जांच जारी

जब महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने 1 अगस्त को हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: लक्सर आपदा क्षेत्र पहुँचे CM धामी, ट्रैक्टर से किया स्थलीय निरीक्षण – हर प्रभावित परिवार को मिलेगी मदद।

Related posts

Leave a Comment