उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हत्या, लूट व गैंगस्टर एक्ट सहित डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अभियुक्त को कालसी थाना पुलिस ने मुजफ्फरनगर से दबोचा
देहरादून– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून के सख्त निर्देशों के तहत अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कालसी थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक शातिर हिस्ट्रीशीटर और 14 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त आशु पुत्र शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: दून पुलिस के हत्थे चढ़ा अन्तर्राज्जीय नकल माफिया, फर्जी परीक्षार्थी के साथ पकड़ा गया गिरोह का सरगना।
अभियुक्त आशु पुत्र शरीफ पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, नकबजनी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह अभियुक्त कोतवाली मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है और लगातार अपने ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा।
ऐसे हुई गिरफ़्तारी
थाना कालसी में पंजीकृत वाहन चोरी के मामले (मु.अ.सं. 09/2011, धारा 379/411 IPC) में यह अभियुक्त 14 वर्षों से फरार चल रहा था। SSP देहरादून के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी। स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचनाएं जुटाई गईं। अंततः दिनांक 20 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से आशु पुत्र शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। देहरादून पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसे की भावना को मजबूत करती है।