धराली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन: 1308 लोगों का बचाव, हर्षिल में युद्ध स्तर पर जारी राहत कार्य।

SDRF, NDRF, सेना और वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई

विशेष सवांददाता: उत्तरकाशी ज़िले के धराली-हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। IG SDRF के नेतृत्व में Incident Commandant Post (ICP) धराली में स्थापित की गई है, जहां से सभी SAR (Search and Rescue) एजेंसियों को सेक्टरों में बाँटकर प्रभावी समन्वय के साथ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

लगातार हेलिकॉप्टर से आपूर्ति और रेस्क्यू

आपदा प्रभावित क्षेत्र में अब तक 431 sorties की गई हैं।

  • वायुसेना के Chinook, MI, ALH, आर्मी के Cheetah, ALH और UCADA के हेलिकॉप्टरों की मदद से राहत सामग्री, राशन और डीज़ल लगातार पहुँचाया जा रहा है।
  • अब तक कुल 1308 यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
  • 16 अगस्त 2025 तक UCADA ने 18 और वायुसेना ने 1 sortie किया, हालांकि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें धरासू से आगे नहीं बढ़ पाईं।
इसे भी पढ़ें: हर्षिल घाटी में UPCL का कमाल: एयरलिफ्ट और माइक्रो हाइड्रो ग्रिड से मुश्किल हालात में बिजली बहाल।

धराली-हर्षिल सेक्टरों में तेज़ सर्च ऑपरेशन

  • 70 कर्मियों वाली 02 SAR और MRT टीमों ने सेक्टर-A में 8 साइटों पर मैनुअल और टेक्निकल सर्च ऑपरेशन किया।
  • Dog Squad, GPR, VLC थर्मल इमेजर और ड्रोन की मदद से खोज अभियान जारी है।
  • लगभग 181 वर्ग मीटर क्षेत्र को विभिन्न उपकरणों से क्लियर किया गया।
  • SDRF और अन्य एजेंसियों ने हर्षिल लेक से जल प्रवाह के लिए चैनल भी बनाया।

चिकित्सा और सामुदायिक सहायता

  • मेडिकल टीमों ने धराली में 34 लोगों का इलाज किया।
  • कम्युनिटी किचन के माध्यम से 635 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
  • प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को निरंतर चिकित्सा और आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं।

मृत और लापता लोगों का विवरण

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार—

  • मृतक: 01 व्यक्ति
  • लापता: 68 लोग (जिनमें से 25 नेपाली मूल के हैं)

प्रशासन को 15 दिनों का Reserve Ration भंडारण करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में डीज़ल, पेट्रोल, स्पेयर पार्ट्स और राहत सामग्री का भंडारण हर्षिल और धराली में किया जा रहा है। सेना, स्पेशल फोर्सेज, NDRF, SDRF, ITBP, BRO और स्थानीय प्रशासन मिलकर इस बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने दिया एक माह का वेतन, युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी।

Related posts

Leave a Comment