दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर में आग: करोड़ों रूपये कैश आग में जल के स्वाह, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

नई दिल्ली: दिल्ली के एक हाईकोर्ट जज के सरकारी आवास में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

हाइलाइट्स:
  • दिल्ली के हाईकोर्ट जज यशवंत वर्मा के सरकारी आवास में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक लगी आग।
  • आग से 500 रुपए के जले हुए नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं।
  • आग पर काबू पाने के बाद 4-5 अधजली बोरियां मिलीं, उनके अंदर नोट भरे हुए थे।
  • सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश पिछले 6 महीने में जस्टिस वर्मा की ऑफिशियल और पर्सनल कॉल डिटेल निकाली जाए।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिया दिल्ली में 2027 तक, 90% कूड़ा खत्म करने का लक्ष्य।

कैसे लगी आग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। दमकल विभाग को रात 11:30 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 6 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक, आग किचन और लिविंग रूम तक फैल गई थी, लेकिन समय पर काबू पा लिया गया। इसके बाद दमकल विभाग द्वारा तीन तस्वीरें भी जारी की गई हैं। जिसमें 500 रुपए के जले हुए नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि 14 मार्च को जस्टिस के घर आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची थीं। आग पर काबू पाने के बाद 4-5 अधजली बोरियां मिलीं, उनके अंदर नोट भरे हुए थे।

       जले हुए नोटों की गड्डियाँ
दमकल विभाग का बयान:

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के निदेशक ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि जज के घर में आग लगी है। हमने तुरंत टीम भेजी। हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।”

सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश:
  • जस्टिस वर्मा के घर सिक्योरिटी ऑफिसर्स और गार्ड की डिटेल्स भी दी जाए।
  • पिछले 6 महीने में जस्टिस वर्मा की ऑफिशियल और पर्सनल कॉल डिटेल निकाली जाए।
  • जस्टिस वर्मा से अपील की जाती है वो अपने मोबाइल से मैसेज या डेटा डिलीट न करें।

पुलिस कर रही है जांच:

पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस बात की जांच कर रही है कि आग महज़ एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच जारी है, और रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने के असली कारणों का खुलासा होगा।

इसे भी पढ़ें: रेखा गुप्ता के हाथ में होगी दिल्ली की कमान, जानें कौन है दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

Related posts