खुशखबरी: उत्तराखंड में महिला और युवक मंगल दलों को बड़ी सौगात, अब सालाना मिलेंगे 5000 रुपये।

मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पंजीकृत महिला और युवक मंगल दलों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब इन मंगल दलों को हर वर्ष 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो कि पहले 4000 रुपये थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

राज्य के 14,143 मंगल दलों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस निर्णय से राज्य के 14,143 महिला और युवक मंगल दलों को लाभ मिलेगा। जिसमें 7109 महिला मंगल दल और 7034 युवक मंगल दल पंजीकृत हैं। इस बढ़ोतरी से सरकार पर लगभग 1.40 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए मंगल दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने सुझाव भी रखे। 

मंगल दलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनेगी नीति

इसे भी पढ़ें: जनविरोध के चलते उत्तराखंड में नवसृजित मदिरा दुकानें होंगी बंद, सरकार ने दिए सख्त निर्देश।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही मंगल दलों को आत्मनिर्भर बनाने और ऋण सुविधा देने के लिए एक विशेष नीति तैयार करेगी। इसके अंतर्गत उन्हें स्वरोजगार के लिए 50,000 से ₹3.5 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

डिजिटल मिशन के तहत मिलेगा प्रशिक्षण, बनेगा ऑनलाइन पोर्टल

सीएम ने यह भी बताया कि मंगल दलों को डिजिटल मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार इन्हें और अधिक सक्षम बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इसके साथ ही, राज्य स्तर पर एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिससे सभी युवक एवं महिला मंगल दल एक-दूसरे से जुड़ सकेंगे और अनुभव साझा कर सकेंगे।

सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान की सराहना

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने मंगल दलों द्वारा सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये दल गांवों में सामाजिक चेतना फैलाने, लोक परंपराओं को संजोने और सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: देहरादून में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया चौकी इंचार्ज, एक लाख की रिश्वत मांगने पर विजिलेंस ने दबोचा।

Related posts

Leave a Comment