खुशखबरी: उत्तराखण्ड कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025, रील बनाओ ₹5 लाख तक का पुरस्कार पाओ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विज़न को साकार करने की पहल, आवेदन की अंतिम तिथि अब 23 मई 2025 तक बढ़ाई गई।

देहरादून:– उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति, परंपराएं और पर्यटन को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा ‘कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के छिपे हुए पर्यटन स्थलों, पारंपरिक खानपान, आयुष व वेलनेस और वेडिंग डेस्टिनेशन को डिजिटल माध्यम से दुनिया के सामने लाना है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2025

यह पहल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि को 23 अप्रैल 2025 से बढ़ाकर 23 मई 2025 कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: “गांव से ग्लोबल तक” उत्तराखंड होम स्टे संवाद: सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से लिया फीडबैक, ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।

प्रतियोगिता के विषय (वीडियो रील एवं शॉर्ट फिल्म श्रेणियां)

  1. उत्तराखण्ड का पारंपरिक खानपान।
  2. उत्तराखण्ड के होमस्टे।
  3. उत्तराखण्ड के वेडिंग डेस्टिनेशन।
  4. उत्तराखण्ड का आयुष एवं वेलनेस पर्यटन।
  5. उत्तराखण्ड के बारहमासी पर्यटन स्थल।
  6. उत्तराखण्ड के पौराणिक एवं अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध मंदिर।
  7. साहसिक पर्यटन स्थल (कम प्रसिद्ध)।
  8. उत्तराखण्ड के अनछुए, मनोरम पर्यटन स्थल।

प्रत्येक श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर को ₹5 लाख तक का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: स्थानीय पशुपालकों को मिला आईटीबीपी से सीधा अनुबंध, ₹2.6 करोड़ की हुई आय।

ऐसे करें आवेदन

Related posts

Leave a Comment