देहरादून, विशेष संवाददाता: उत्तराखंड के रानीपोखरी से ऋषिकेश तक सड़क कहीं चार तो कहीं छह लेन तक बनेगी। राज्यसभा, सांसद महेंद्र भट्ट के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में इसका जवाब दिया। भट्ट ने लोकसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि दून में यातायात सुधार के मद्देनजर रानीपोखरी से ऋषिकेश मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर क्या योजना है ?
हाइलाइट्स:
- रानीपोखरी से ऋषिकेश तक सड़क चार और छह लेन की बनेगी,
- राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने संसद में पूछा सवाल,
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में दिया इसका जवाब,
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भानियावाला- जौलीग्रांट ऋषिकेश खंड को 0 किमी से 19.78 किमी तक चार और छह लेन बनाने के लिए सौंपा कार्य,
इसे भी पढ़ें: सचिवालय में कृषि, उद्यान और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये कृषि में आधुनिक तकनीक के साथ परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के निर्देश।
इसके जवाब में नितिन गडकरी ने बताया कि कांवड़ और चारधाम यात्रा के दौरान ‘भानियावाला-रानीपोखरी ऋषिकेश मार्ग (एनएच-सात तक) पर ट्रैफिक दबाव
बढ़ जाता है। इस सड़क की कुल लंबाई 19.78 किमी है, जिसमें 11.89 किमी लंबाई बिना पेव्ड शोल्डर के चार लेन है और 7.89 किमी दो लेन है। यातायात सुगम बनाने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भानियावाला- जौलीग्रांट ऋषिकेश खंड को किमी 0 से 19.78 किमी तक चार और छह लेन बनाने के लिए कार्य सौंप दिया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रेम संबंध के चलते हत्या, नजफगढ़ नाले में मिला शव।
उन्होंने बताया, इस परियोजना में 3.85 किमी लंबाई छह लेन जबकि 15.93 किमी लंबाई चार लेन प्रस्तावित है। भट्ट ने पंचायती राज मंत्रालय से गांवों के सर्वे और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामित्व योजना के बाबत भी जानकारी मांगी। पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि इसके तहत 13 मार्च तक देशभर में 1.61 लाख गांवों में 2.42 में करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार किए गए हैं।