Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए का 9वां मैच पाकिस्तान व बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 2:00 बजे से खेला जाना था। लेकिन तेज बारिश की वजह से इस मैच को बिना किसी गेंदबाजी के रद्द करना पड़ा बारिश इतनी तेज थी की दोनों ही टीमों के बीच टॉस भी नहीं हो पाया। दोनों ही टीमों के लिए अंक तालिका में तीसरे या चौथे नंबर के लिए इस मैच को जितना बेहद जरूरी था। आपको बता दें कि ग्रुप ए में जहां बांग्लादेश तीन मैच खेलकर तीसरे नंबर पर है वही पाकिस्तान भी तीन मैच खेलकर अंतिम नंबर पर बरकरार है।
ये है दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन:
बात की जाए यदि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की तो जहां पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, साउद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुश्दिल शाह, शहीन अफ़रीदी, नसीम शाह, हरीस रउफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हुसैन, उस्मान खान और फहीम अशरफ होंगे।
वही बांग्लादेश की टीम में नजमुल हुसैन संतो (कप्तान), मुशफिकुर रहमान, तनजीद हसन, मेहंदी हसन मिर्जा, तौहीद हरदोई, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, रिषद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन ईमोन, नासूम अहमद और सौम्य सरकार खेलते हुए नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान की धुँआधार पारी की बदौलत, अफगानिस्तान ने दिया इंग्लैंड को 326 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य
ग्रुप A से ये दो टीमें गयी सेमीफाइनल में:
दोनों ही टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया है। ग्रुप ए की अन्य टीमों की बात की जाए तो जहाँ न्यूजीलैंड अपने दोनों खेले गए मैचों को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है वहीं भारत भी अपने खेले गए दोनों मैच जीतकर दूसरे नंबर पर बरक़रार है और ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का अपना अंतिम (12वां) लीग मैच 2 मार्च 2025 रविवार को दोपहर 2 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में पड़ा खलल, बारिश की वजह से बिना किसी गेंदबाजी के टला मैच