हरिद्वार के शिवगढ़ गांव में शादी के दौरान फायरिंग से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, आरोपी युवक फरार
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
हरिद्वार: जिले के पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मासूम बच्ची भूमिका को गोली गर्दन पर लगने से गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूल्हे के भाई ने की थी हर्ष फायरिंग
पुलिस के अनुसार, 24 मई को मोनू चौहान की शादी में घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दूल्हे का छोटा भाई मोहित चौहान अपने जीजा की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से हर्ष फायरिंग कर रहा था। इस दौरान बंदूक से कारतूस निकालते वक्त अचानक एक गोली चल गई, जो भीड़ में खड़ी लक्सर के महाराजपुर निवासी नेपाल की पुत्री भूमिका को जा लगी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में स्क्रैप गैंग का खुलासा, 10-15 साल पुरानी चलती फिरती गाड़ियों को प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर कर रहे हैं गायब।
बच्ची की हालत गंभीर, इलाज के दौरान मौत
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से बच्ची को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्ची रिश्तेदारी में शामिल होने आई थी।
पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
बच्ची के पिता नेपाल की तहरीर पर पुलिस ने मोहित चौहान पुत्र जनेश्वर, निवासी शिवगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार।
एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने जानकारी दी कि यह हादसा शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।