रुद्रपुर में विकास का महोत्सव: 20 से अधिक परियोजनाओं की शुरुआत
रुद्रपुर, उत्तराखंड: शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम 2025 के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कुल ₹1342.84 करोड़ की 20 से अधिक विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 16 योजनाओं का शिलान्यास और 4 योजनाओं का लोकार्पण किया गया।
₹79.34 करोड़ की 4 योजनाओं का लोकार्पण
लोकार्पण की गई योजनाओं में निम्न प्रमुख शामिल रहीं:
- जिला कारागार पिथौरागढ़ (₹34.49 करोड़) – गृह विभाग।
- राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत भवन (₹18.00 करोड़) – तकनीकी शिक्षा।
- राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर भवन (₹16.00 करोड़)
- पुलिस विभाग के आवासीय भवन (₹10.85 करोड़) – गृह विभाग।
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: देहरादून में इंस्टाग्राम से चल रहा था धर्मांतरण रैकेट, दूसरे समुदाय के 5 लोगों पर केस दर्ज।
₹1263.5 करोड़ की 16 योजनाओं का शिलान्यास
शहरी विकास, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढांचे पर केंद्रित योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें प्रमुख योजनाएं हैं:
- बस टर्मिनल व प्रशासनिक भवन, हल्द्वानी (₹378.35 करोड़)
- वर्षा जल प्रबंधन व सड़क निर्माण, हल्द्वानी (₹217.82 करोड़)
- पेयजल आपूर्ति प्रणाली, टनकपुर (₹171.54 करोड़)
- कामकाजी महिला छात्रावास, ऊधमसिंह नगर (₹126 करोड़)
- होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, देहरादून (₹71.58 करोड़)
पुलिस व PAC के लिए बेहतर आवासीय व्यवस्था
- 31वीं वाहिनी PAC रुद्रपुर – टाइप-2 के 108 आवास (₹47.79 करोड़)
- 40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार – टाइप-2 के 108 आवास (₹42.66 करोड़)
- अनावासीय भवन और VC कक्ष निर्माण (₹26.52 करोड़ + ₹18.56 करोड़)
उच्च शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश
- कुमाऊं विश्वविद्यालय में आधुनिकीकरण (₹45.68 करोड़)
- मेट्रो पोल होटल परिसर में पार्किंग (₹42.77 करोड़)
- नगर पालिका चम्पावत में मल्टीलेवल पार्किंग व कॉम्प्लेक्स (₹9.99 करोड़)
इसे भी पढ़ें: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने 284 अभ्यर्थियों का किया चयन, प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां घोषित।
सड़क व शहरी सौंदर्यकरण कार्य
- एनएच-87, डीडी चौक से इंदिरा चौक तक चौड़ीकरण (₹8.13 करोड़)
- गांधी पार्क, रुद्रपुर का सौंदर्यीकरण (₹5.55 करोड़)
निवेश उत्सव रुद्रपुर 2025 के माध्यम से उत्तराखंड को एक नई विकास रफ्तार मिली है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व और मुख्यमंत्री धामी सरकार के सहयोग से राज्य में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नई क्रांति आने की उम्मीद है।