शर्मनाक: टिहरी के जौनपुर ब्लॉक में चिफल्डी गदेरा जेसीबी से पार करने पर मचा हड़कंप, सरकार की हुई किरकिरी।

पूर्व में स्वीकृत पुल निर्माण पर बारिश ने डाला ब्रेक, अब बनेगा 48 मीटर स्पान का नया पुल

जौनपुर: टिहरी के जौनपुर ब्लॉक में चिफल्डी गदेरा जेसीबी से पार करने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। टिहरी के जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि जौनपुर ब्लॉक के चिफल्डी गदेरे पर पूर्व में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY-2) के अंतर्गत 30 मीटर स्पान का स्टील पुल बनाया जाना था। लेकिन अगस्त 2024 में आई भारी बारिश और फ्लैश फ्लड से नदी का जलस्तर बढ़ गया और निर्माणाधीन पुल की एप्रोच दोनों ओर से कट गई। नदी की चौड़ाई और मलबे की अधिकता के कारण पुल का ढांचा बीच नदी में आ गया और वह अनुपयोगी हो गया।

इसे भी पढ़ें: महेंद्र भट्ट दूसरी बार बने प्रदेश अध्यक्ष: उत्तराखंड भाजपा को मिला नया नेतृत्व।

जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2025 में URRDA से 48 मीटर स्पान वाले नए पुल की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अंतर्गत A1 abutement की Raft और 4 लिफ्ट, तथा A2 abutement की Raft और 1 लिफ्ट का कार्य पूरा हो चुका है। स्टील ट्रस सेतु की वर्कशॉप में अब तक 70% फैब्रिकेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। पुल निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और मार्च 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है।

ग्रामीणों के लिए बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था

2024 में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होने पर अस्थायी पुलिया और ह्यूम पाइप डाइवर्जन बनाकर आवागमन की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में भी PMGSY-2 द्वारा नदी को पोकलेन मशीन से गहरा किया जा रहा है, और सुरक्षित आवागमन हेतु ह्यूम पाइप डाले गए हैं, जिनसे ग्रामीण गदेरा पार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश, बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू।

ग्रामीणों की सुविधा के लिए PWD थत्यूड़ द्वारा चिफल्डी-तौलियाकाटल मार्ग पर ट्रॉली सेवा लगवाई जा रही है। दोनों एबटमेंट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और मात्र ट्रॉली इंस्टॉलेशन का काम शेष है। जिलाधिकारी ने PWD थत्यूड़ को एक सप्ताह के भीतर ट्रॉली संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों से अपील – जीवन को जोखिम में न डालें

जिलाधिकारी टिहरी ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे जेसीबी आदि से गदेरा पार कर अपने जीवन को खतरे में न डालें। जब तक ट्रॉली सेवा शुरू नहीं होती, तब तक PMGSY-2 द्वारा डाले गए ह्यूम पाइप से ही सुरक्षित तरीके से आवागमन करें।

Related posts

Leave a Comment