भारत ने रचा इतिहास: एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराया, श्रृंखला में 1-1 से बराबरी।

शुभमन गिल की शानदार कप्तानी और आकाश दीप की घातक गेंदबाज़ी के दम पर, भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर श्रृंखला में की वापसी 

भारत की ऐतिहासिक जीत: 336 रन से ध्वस्त किया इंग्लैंड

IND vs ENG: भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर न सिर्फ श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली बल्कि इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी टेस्ट जीत का रिकॉर्ड भी बना लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने यह भी दिखा दिया कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी एकजुट होकर मैच जीत सकती है।

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने दिखाया कमाल

25 साल और 301 दिन की उम्र में शुभमन गिल सबसे युवा भारतीय कप्तान बने जिन्होंने विदेश में टेस्ट जीता। गिल ने ना केवल बल्ले से (269 रन) बल्कि रणनीतिक फैसलों में भी शानदार नेतृत्व दिखाया। उनकी कप्तानी को क्रिकेट विशेषज्ञों ने “मास्टरक्लास” बताया। गिल को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: रेल और बैंकिंग सेवाओं में हुए अहम बदलाव, जानिए आम जनता पर क्या होगा असर।

तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ने सपाट विकेट पर भी असाधारण प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 विकेट झटके। उनकी स्विंग, गति और लाइन-लेंथ ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। साथ ही मोहम्मद सिराज ने भी 6 विकेट लेकर गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती दी। माइकल वॉन ने कहा, “इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी बेहद कमजोर और चिंताजनक दिखी।”

पहली पारी में भारत ने बनाए 587 रन

भारत की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली, जिसमें कप्तान शुभमन गिल के 269 रन, यशस्वी जायसवाल के 87 रन, और रवींद्र जडेजा के 89 रन प्रमुख रहे। भारत ने 151 ओवरों में 587 रन बनाकर इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया।

भारत ने दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 427/6 पर पारी घोषित की, जिससे इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का असंभव लक्ष्य था। इंग्लैंड की टीम 271 रन बनाकर चौथे दिन ही ढेर हो गई।

अब निगाहें लॉर्ड्स टेस्ट पर

गिल ने मैच के बाद पुष्टि की कि जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे, जिससे टीम को और मज़बूती मिलेगी। लॉर्ड्स टेस्ट 10 जुलाई से शुरू होगा और सभी की निगाहें अब उस ऐतिहासिक मैदान पर भारत की अगली रणनीति पर होंगी।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बीच अवशेष संपत्तियों और दायित्वों पर हुई अहम बैठक, समाधान की दिशा में बढ़े कदम।

Related posts

Leave a Comment