चैम्पिनस ट्रॉफी 2025 में भारत ने दुबई में खेले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर दिखा दिया है की उनमें अब भी काफी क्रिकेट बाकी है। पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
India vs Pakistan Match Highlights:
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने लगातार दूसरा मैच जीता है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 111 गेंद पर शतक लगाया।उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 रन व गिल ने 46 रनों की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 242 का लक्ष्य भारत को दिया। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। वही हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। कुल मिलाकर पुरे मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वही पाकिस्तान अपने शुरू के दोनों मैच हार कर सेमिफाइनल से लगभग बाहर ही हो चुकी है।
देशवासियों ने मनाया जश्न:
भारत के पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद भारत में भी देशवासियों ने जश्न मनाया व इस ख़ुशी में पटाखे फोड़े गए व मिठाइयां बांटी गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी।