युवाओं को मैदान से जोड़ने पर जोर, ‘ई’ नहीं, अब ‘प्ले’ कल्चर ज़रूरी: सीएम धामी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के बीच बढ़ती ‘ई-कल्चर’ (इलेक्ट्रॉनिक संस्कृति) की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए इसे रोकने के लिए ‘पी-कल्चर’ (प्ले ग्राउंड कल्चर) को बढ़ावा देने की जरूरत बताई है। सचिवालय में युवा कल्याण और उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं और इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण और सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को वही प्रशिक्षण दिया जाए जो सेना, अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस बलों में भर्ती से पहले दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में वन सुरक्षा को मिलेगी नई रफ्तार: मुख्यमंत्री धामी ने 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को दिखाई हरी झंडी।
नशे के खिलाफ जागरूकता और परामर्श केंद्रों की स्थापना
सीएम धामी ने युवाओं के बीच नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। साथ ही परामर्श केंद्र स्थापित कर युवाओं को शिक्षा और रोजगार को लेकर मार्गदर्शन दिया जाए।
उच्च शिक्षा में नवाचार और कौशल विकास
मुख्यमंत्री ने विदेशी भाषा और कौशल विकास प्रशिक्षण को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि विदेशों में मानव संसाधन की मांग के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए और विदेशी दूतावासों से संपर्क कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: देहरादून पुलिस ने मंदिर चोरी का किया सनसनीखेज खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार।
कॉलेजों में संसाधन और उपस्थिति पर फोकस
- कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता जताई गई।
- ई-लाइब्रेरी सिस्टम को मजबूत करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें फ्री में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
- NAAC ग्रेडिंग के लिए अधिक से अधिक संस्थानों को शामिल करने के प्रयास होंगे।
- भारत दर्शन योजना के तहत मेधावी छात्रों को देश के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।
बैठक में प्रमुख उपस्थितियाँ
- डॉ. धन सिंह रावत (उच्च शिक्षा मंत्री)
- विश्वास डाबर (उपाध्यक्ष, अवस्थापना अनुश्रवण परिषद)
- आनंद बर्द्धन (मुख्य सचिव)
- अन्य वरिष्ठ अधिकारी