DC vs RR: दिल्ली जीत की पटरी पर लौटने को तैयार, राजस्थान के लिए मुश्किल भरी राह
- स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- तारीख और समय: 16 अप्रैल 2025, शाम 7:30 बजे
IPL 2025 DC vs RR Match Preview: दिल्ली के लिए वापसी की चुनौती, राजस्थान की स्थिरता पर सवाल
दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले घरेलू मुकाबले में मिली हार को भुलाकर आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जीत की पटरी पर लौटने को बेताब है। वहीं राजस्थान, लगातार असफलताओं के बाद अपने अभियान को पटरी पर लाने की जद्दोजहद में है। दिल्ली के लिए करुण नायर की दमदार वापसी भले ही सुखद रही हो, लेकिन मध्यक्रम का पतन और पुछल्ले बल्लेबाजों की असफलता ने टीम को पिछली बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से हार दिला दी थी।
स्पिन बनाम स्ट्राइक: कोटला की पिच पर बड़ा फैक्टर
कोटला की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खासा फायदा मिला है। पिछले मैच में 12 में से 9 विकेट स्पिनर्स ने झटके। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ 159.38 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं लेकिन औसत महज 24.47 का है, जो किसी भी टीम के लिए चिंता की बात है।
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी की धांसू फिनिशिंग से चेन्नई ने लखनऊ को हराया, पॉइंट्स टेबल में स्थिति जानिए।
संभावित Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
पॉइंट्स टेबल में स्थिति
दिल्ली इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान आठवें स्थान पर फिसल गई है। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है।
हेड-टू-हेड आंकड़े: कांटे की टक्कर
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले हुए हैं, जिसमें राजस्थान ने 15 और दिल्ली ने 14 मैच जीते हैं। हालांकि, कोटला में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है। घरेलू मैदान पर 9 में से 6 मैच दिल्ली ने जीते हैं।
क्या कहता है मौसम और पिच रिपोर्ट?
कोटला की पिच इस बार भी रन-फेस्ट के लिए तैयार है। आउटफील्ड तेज़ है, बाउंड्री छोटी हैं और ओस की भूमिका भी अहम रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला ले सकती है।