IPL 2025: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, मिचेल मार्श की शतकीय पारी ने दिलाई शानदार जीत।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ धमाकेदार मुकाबला, शाहरुख खान की पारी गुजरात के लिए बनी उम्मीद की किरण

LSG vs GT Match Highlights: आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में 235/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे। मार्करम ने भी उनका शानदार साथ निभाते हुए 36 रन बनाए, वहीं निकोलस पूरन ने मात्र 27 गेंदों में 56 रन जड़कर अंत में रफ्तार को और तेज कर दिया।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम।

गुजरात टाइटंस का संघर्ष, शाहरुख खान की फायरिंग पारी के बावजूद मिली हार

236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत तो तेज रही, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कप्तान शुभमन गिल (35), शाहरुख खान (57 रन, 29 गेंदों में) और शरफेन रदरफोर्ड (38) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। गुजरात की टीम 20 ओवर में 202/9 रन ही बना सकी और मैच 33 रनों से हार गई।

प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल मार्श (LSG)

मिचेल मार्श ने कहा की:

“मैंने आईपीएल में 2010 से खेलना शुरू किया था, लेकिन अब जाकर पहला शतक लगाना खास रहा। इस टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव हमेशा शानदार होता है।”

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 LSG vs RR Match Highlights : लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया, आवेश खान बने हीरो।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (22 मई के बाद)

रैंक टीम मैच जीते हारे NR अंक NRR
1️⃣ गुजरात टाइटंस (Q) 13 9 4 0 18 0.602
2️⃣ आरसीबी (Q) 12 8 3 1 17 0.482
3️⃣ पंजाब किंग्स (Q) 12 8 3 1 17 0.389
4️⃣ मुंबई इंडियंस (Q) 13 8 5 0 16 1.292
5️⃣ दिल्ली कैपिटल्स (E) 13 6 6 1 13 -0.019
6️⃣ लखनऊ सुपर जायंट्स (E) 13 6 7 0 12 -0.337
7️⃣ कोलकाता नाइट राइडर्स (E) 13 5 6 2 12 0.193
8️⃣ सनराइजर्स हैदराबाद (E) 12 4 7 1 9 -1.005
9️⃣ राजस्थान रॉयल्स (E) 14 4 10 0 8 -0.549
🔟 चेन्नई सुपर किंग्स (E) 13 3 10 0 6 -1.03

Related posts

Leave a Comment