PBKS vs KKR: पंजाब और कोलकाता के लिए अहम मुकाबला, पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 की होड़ तेज़
- स्थान: महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़
- तारीख: 15 अप्रैल, 2025
- समय: शाम 7:30 बजे
PBKS vs KKR Today Match Preview:दो मिड-टेबल दावेदारों की भिड़ंत
आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें फिलहाल मिड-टेबल में हैं, लेकिन जीत की बदौलत वे टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं (NRR: +0.803)
- पंजाब किंग्स ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और 6 अंकों के साथ 6वें स्थान पर हैं (NRR: +0.065)
Head To Head: KKR का दबदबा, लेकिन हालिया रिकॉर्ड बराबर
- कुल मैच: 33
- KKR जीते: 21
- PBKS जीते: 12
- 2020 से अब तक: दोनों ने 4-4 मैच जीते हैं
मुकाबला अब बराबरी का हो चला है, और आज का मैच इस संतुलन को तोड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी की धांसू फिनिशिंग से चेन्नई ने लखनऊ को हराया, पॉइंट्स टेबल में स्थिति जानिए।
टीमें और प्लेइंग XI (संभावित)
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन / मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
Match Prediction: कौन जीत सकता है आज का मुकाबला?
- पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में 245 रन डिफेंड नहीं कर पाए, जो उनकी गेंदबाज़ी की कमजोरी को दर्शाता है।
- KKR के पास Andre Russell और Sunil Narine जैसे गेमचेंजर हैं, लेकिन उनकी बैटिंग भी कभी-कभी फ्लॉप रही है।
- मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है, ऐसे में हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: IPL 2025 CSK vs RCB Match Highligths: आरसीबी ने चेन्नई में रचा इतिहास, CSK को 50 रनों से हराया!
संभावित विजेता
कोलकाता नाइट राइडर्स थोड़ा आगे नजर आ रही है, खासकर उनके ऑलराउंडर्स और हालिया फॉर्म को देखते हुए।