जन्माष्टमी महोत्सव: नत्थनपुर में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों की धूम।

अप्पर नत्थनपुर में भव्य आयोजन, जनसमुदाय की रही भारी भागीदारी

अपर नत्थनपुर (देहरादून): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 16 अगस्त 2025 (शनिवार) को अपर नत्थनपुर, नन्दा देवी मंदिर के पास चौक 6 नं० पुलिया आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग एकत्रित हुए और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव का उल्लासपूर्ण माहौल बना।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम स्थल पर “हरे कृष्ण” और “राधे-राधे” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

इसे भी पढ़ें: धराली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन: 1308 लोगों का बचाव, हर्षिल में युद्ध स्तर पर जारी राहत कार्य।

कार्यक्रम के आयोजकों और समाजसेवियों ने सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं से अवगत कराने का काम करते हैं। कार्यक्रम का आयोजन विशन कुमार (पूर्व जिला सदस्य), दुर्गा प्रसाद तथा दामोदर प्रसाद (जस्सु दा) समाजसेवी, अध्यक्ष अनु सूचित जाति (भाजपा) के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथियों ने दी शुभकामनाएँ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुचि भट्ट (राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार), विजय लक्ष्मी नेगी (पार्षद वार्ड-65 डोभाल चौक), मेहरबान सिंह भंडारी (पार्षद वार्ड-94 नत्थनपुर) तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य (समाजसेवी) सुभाष भट्ट व रमेश भारती आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज़ धारकों पर चलेगा बुलडोज़र: उत्तराखंड में 9,600 से ज्यादा अपात्र राशन कार्ड किए गए रद्द।

Related posts

Leave a Comment